आज का राशिफल : ये तीन राशि वाले रहे सावधान, नहीं तो बिगड़ सकते है सारे काम
आज का राशिफल : ये तीन राशि वाले रहे सावधान, नहीं तो बिगड़ सकते है सारे काम : These three zodiac signs can be poor today
mahalabh yog
मकर राशि : लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक हो सकती है। ज्यादा धन खर्च करने से तनाव होगा।स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा। ऐसे में यदि आप तन मन लगाकर काम नहीं करेंगे तो आपके बनते काम बिगड़ सकते है। बाकि नियमित रुप से माता पिता की सेवा और गुरु का चरण वंदन करिए आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है।
यह भी पढ़े : आज का राशिफल : ये तीन राशि वाले रहे सावधान, नहीं तो बिगड़ सकते है सारे काम
मकर राशि : आज का दिन सावधानी से बिताने की सलाह आपको दी जाती है। नए काम का आरंभ न करें एवं क्रोध पर संयम रखें। नए सम्बंध स्थापित करने से पहले गंभीरता से विचार करें। अधिक खर्च होने से हाथ तंग रहेगा।ईश्वर की आराधना तथा नाम-स्मरण से लाभ होगा।
यह भी पढ़े : आज का राशिफल : ये तीन राशि वाले रहे सावधान, नहीं तो बिगड़ सकते है सारे काम
कर्क: आज अपने काम में अपना सबकुछ झोंक देने की आपकी क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस लंबे समय से उपेक्षित कार्यों में लगने का एक शानदार मौका है। अपनी टू-डू सूची पर सब कुछ पूरा करने के लिए आपके पास पर्याप्त ऊर्जा होगी। संतुष्टि के लिए आप दिन के समाप्त होने की प्रतीक्षा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : आज का राशिफल : ये तीन राशि वाले रहे सावधान, नहीं तो बिगड़ सकते है सारे काम

Facebook



