देश के ये दो राज्य हुए कोरोना मरीजों से मुक्त, सीएम ने कहा 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन लोग न करें लापरवाही

देश के ये दो राज्य हुए कोरोना मरीजों से मुक्त, सीएम ने कहा 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन लोग न करें लापरवाही

देश के ये दो राज्य हुए कोरोना मरीजों से मुक्त, सीएम ने कहा 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन लोग न करें लापरवाही
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: April 20, 2020 6:27 am IST

नईदिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से जुड़े मामलों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है, हर रोज आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जो कि चिंता का विषय है लेकिन इस सबके बीच कुछ राहत देने वाली खबरें भी आ रही हैं, सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने बताया कि अब उनके राज्य में एक भी कोरोना वायरस का केस नहीं है।

ये भी पढ़ें: निगम कमिश्नर समेत कई कर्मचारी हुए होम आइसोलेट, रसोई का प्रबंधन देख …

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त राज्य है, जो दो मरीज सामने आए थे, वह अब रिकवर हो गए हैं। अब दोनों का टेस्ट नेगेटिव आया है, ऐसे में राज्य में कोई नया केस नहीं सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता के द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की वजह से ये संभव हो सका। हालांकि, अभी भी राज्य में लॉकडाउन से पूरी तरह की छूट की संभावना नहीं है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: ये युवक क्या कर रहा है ? सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध

बता दें कि मणिपुर देश का ऐसा दूसरा राज्य है, जिसने खुद को कोराना मुक्त घोषित किया है, इससे पहले रविवार को गोवा सरकार की ओर से ऐसी जानकारी दी गई थी, कि वहां पर अब कोई भी कोरोना वायरस का केस नहीं है।

ये भी पढ़ें: धार में कोरोना संक्रमित 16 नए मरीज मिले, 8 सफाई कर्मी, 4 नर्स और 4 …

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया था कि राज्य में अबतक कुल 7 मामले अब ठीक हो चुके हैं, ऐसे में अब राज्य में कोई भी नया कोरोना वायरस का केस नहीं है। इसके लिए उन्होंने लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया। गोवा के मुख्यमंत्री ने लोगों से ये भी अपील की कि वे 3 मई तक सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें और किसी तरह की लापरवाही ना करें।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com