चोर समझकर एक व्यक्ति को जमकर पीटा, उसके बाद जो हुआ…. सुनकर रुह कांप जाएगी

झारखंड के दुमका में एक व्यक्ति को चोर समझकर पीटा : A man was thrashed to death by people on the suspicion of being a thief in Kaparjora village of Dumka district of Jharkhand on Sunday morning

चोर समझकर एक व्यक्ति को जमकर पीटा, उसके बाद जो हुआ….  सुनकर रुह कांप जाएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: October 17, 2022 5:31 am IST

दुमका । झारखंड के दुमका जिले के कपरजोरा गांव में रविवार सुबह लोगों ने चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जरमुण्डी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कपजोरा गांव में तड़के चार बजे मुकेश यादव नामक व्यक्ति के घर के बाहर एक व्यक्ति पहुंचा। पत्नी ने दरवाजा खोला तो उसे वह संदिग्ध लगा। व्यक्ति को देखते ही वह चार-चोर चिल्लाने लगी। शोर सुनकर गांव वालों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया तथा लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

Read more :  गर्ल्स कॉलेज में हुए दिवाली मिलन कार्यक्रम देखने कई युवा चढ़ गए दीवार पर, की अश्लील हरकत! मचा बवाल

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की पहचान सरैयाहाट के अमघट्टा गांव के निवासी 40 वर्षीय सुरेश यादव उर्फ मूसो के रूप में हुई है। इस सिलसिले में तालझारी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि मामले की जांच दुमका सदर पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार करेंगे।

 ⁠

 


लेखक के बारे में