बीजेपी के इस कैबिनेट मंत्री की जाएगी विधानसभा सदस्यता! हाईकोर्ट ने दिए चुनाव रद्द करने के आदेश
बीजेपी के इस कैबिनेट मंत्री की जाएगी विधानसभा सदस्यता! हाईकोर्ट ने दिए चुनाव रद्द करने के आदेश
अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने ढोलका विधानसभा सीट का चुनाव रद्द करने का आदेश दिया है, यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के कानून और शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडास्मा विजयी हुए थे। भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने साल 2017 में ढोलका विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में 327 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म, कई राज्यों ने लॉकडाउन …
इस जीत को कांग्रेस के उम्मीदवार अश्विन राठौर ने चुनौती दी थी, उन्होंने वोटों की गिनती में अनियमितता का आरोप लगाया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के आदेश से ढोलका के रिटर्निंग ऑफिसर धवल जानी का तबादला कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के बीच इन 14 राज्यों को जारी किया 6 हजार 1…
कांग्रेस प्रत्याशी का कहना था कि मतगणना में धांधली हुई और 429 मतपत्र वाले वोटों पर ध्यान नहीं दिया गया।गुजरात उच्च न्यायालय ने मामले में सुनवाई के बाद फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस के नेता भरत सोलंकी ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है।
ये भी पढ़ें: स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे ने जारी की समय सारणी, जानिए कौन से स्टे…
Gujarat High Court has declared state minister and BJP MLA Bhupendrasinh Chudasama’s 2017 election void for manipulation of vote counting process during elections.
(file pic) pic.twitter.com/fd5nOYBxVD— ANI (@ANI) May 12, 2020

Facebook



