This famous American singer will be part of the celebration independence

आजादी के जश्न का हिस्सा होंगी ये मशहूर अमेरिकी सिंगर, ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाकर जीता था दिल

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : August 14, 2022/2:14 pm IST

American singer “Mary Milben” : नई दिल्ली – हिंदुस्तान में 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस खास मौके को और खास बनाने के लिये अमेरिकन गायक “मैरी मिलबेन” को भी न्योता दिया गया है। “मैरी मिलबेन” अमेरिका की पहली ऐसी कलाकार हैं, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ICCR ने न्योता भेजा है। इसी के साथ वो अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली आधिकारिक गेस्ट बन गई हैं। “मैरी मिलबेन” ने हिंदुस्तान आने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट बयां की है। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है। आपको बता दें कि मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी नेता बताया है। अमेरिकन सिंगर ने हिंदुस्तान में कदम रखने से पहले ही देशवासियों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को सिंगर ने अपनी सुरीली आवाज में ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाना गाकर सुनाया। उधर सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने झुनझुनवाला के निधन पर जताया शोक, बोले- इसलिए हमेशा किए जाएंगे याद 

American singer “Mary Milben” : “मैरी मिलबेन” ने कहा है कि वो भारत-अमेरिका के रिश्ते को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मैरी मिलबेन कहती हैं कि वो प्रधानमंत्री का सम्मान करती हैं और उनका सपोर्ट पीएम के साथ है। सिंगर ने कहा है कि पीएम मोदी हिंदुस्तान के लिये जो भी कर रहे हैं। वो एकदम सही है। आपको जानकारी दें कि मैरी मिलबेन एक पॉपुलर अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस हैं। वहीं ‘ओम जय जगदीश हरे’ के अलावा वो राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ भी गाकर लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers