Online Beggar: YouTube पर लाइव आकर भीख मांगता है ये शख्स, कर लेता है मोटी कमाई! जानें कैसे

Online Beggar: YouTube पर लाइव आकर भीख मांगता है ये शख्स, कर लेता है मोटी कमाई! जानें कैसे

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 10:54 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 10:54 PM IST

Online Beggar | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गौतम सूर्य: YouTube का पहला “ऑनलाइन भिखारी”
  • 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और 26 करोड़ से ज्यादा व्यूज़
  • लाइव में QR कोड से लोग करते हैं 1 से 100 रुपये तक पेमेंट

नई दिल्ली: Online Beggar आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और आज के इस दौर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहा है। आज का युग ​पूरी तरह डिजिटल होते जा रहा है। आपने अब तक मंदिरों के बाहर या सड़कों पर या फिर किसी पब्लिक पैलेस के बाहर भिखारियों को तो देखा होगा। लेकिन अब इ​स डिजिटल युग में ऑनलाइन भिखारियों के भी एंट्री हो गई है। जीं हां एक ऐसा ही भिखारी है तो YouTube पर लाइव आकर भीख मांगता है। इस ऑनलाइन भिखारी का नाम गौतम सूर्य है।

Online Beggar दरअसल, ये ऑनलाइन भिखारी गौतम सूर्य का खुद का एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अब तक उसने करीब 3.8 हजार वीडियो अपलोड किए हैं और चैनल पर 26 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि जब वो YouTube लाइव आता है तो एक बार में 10 हजार से ज्यादा लोग उससे जुड़ जाते हैं। इतना ही नहीं स्क्रीन पर 2-3 QR कोड लगाकर बैठ जाता है और लोगों से 1 रुपये से लेकर 100 रुपये तक दान मांगता है। जब लोग उसके QR कोड पैसा डालते हैं तो वो बकायदा उसका नाम लेकर धन्यवाद करता है।

गौतम सूर्य ने एक वीडियो में अपने संघर्ष की कहानी भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि कई सालों तक वो बेरोगारी की मार झेली है। उन्होंने बताया कि उनके घर की स्थिति इतनी बेकार थी कि उनके पापा रात को 12:30 बजे साइकिल से काम करके घर लौटते थे। इतना ही नहीं, कई वीडियो में वह लोगों की मदद करते हुए भी दिखता है। तभी उसने ठान लिया कि भीख मांगकर ही सही, लेकिन अपने घर की जिम्मेदारी उठाएगा। इस तरह, यह अनोखा भिखारी अपनी ऑनलाइन मौजूदगी से न सिर्फ लाखों फॉलोवर्स जोड़ चुका है, बल्कि हर महीने अच्छी-खासी कमाई भी कर रहा है।

इन्हें भी पढ़े:-

Top 10 Compact SUVs: ब्रेजा, फ्रोंक्स और पंच को किया एक झटके में पीछे! इस SUV ने मारी जबरदस्त वापसी और बन गई नंबर-1… नाम जानकर चौंक जाएंगे 

Milk Price Hike News: बड़ा झटका.. बढ़ने वाले है दूध के दाम.. खुद डेयरी मंत्री ने किया ऐलान, जानें कितना होगा इजाफा

गौतम सूर्य कौन है?

गौतम सूर्य एक युवक है जो YouTube पर लाइव आकर QR कोड से भीख मांगता है।

उसके चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं?

उसके चैनल पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और 26 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ हैं।

लोग पैसे कैसे भेजते हैं?

लाइव स्ट्रीम पर लगाए गए QR कोड को स्कैन करके लोग 1 से 100 रुपये तक भेजते हैं।