Online Beggar | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Online Beggar आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और आज के इस दौर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहा है। आज का युग पूरी तरह डिजिटल होते जा रहा है। आपने अब तक मंदिरों के बाहर या सड़कों पर या फिर किसी पब्लिक पैलेस के बाहर भिखारियों को तो देखा होगा। लेकिन अब इस डिजिटल युग में ऑनलाइन भिखारियों के भी एंट्री हो गई है। जीं हां एक ऐसा ही भिखारी है तो YouTube पर लाइव आकर भीख मांगता है। इस ऑनलाइन भिखारी का नाम गौतम सूर्य है।
Online Beggar दरअसल, ये ऑनलाइन भिखारी गौतम सूर्य का खुद का एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अब तक उसने करीब 3.8 हजार वीडियो अपलोड किए हैं और चैनल पर 26 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि जब वो YouTube लाइव आता है तो एक बार में 10 हजार से ज्यादा लोग उससे जुड़ जाते हैं। इतना ही नहीं स्क्रीन पर 2-3 QR कोड लगाकर बैठ जाता है और लोगों से 1 रुपये से लेकर 100 रुपये तक दान मांगता है। जब लोग उसके QR कोड पैसा डालते हैं तो वो बकायदा उसका नाम लेकर धन्यवाद करता है।
गौतम सूर्य ने एक वीडियो में अपने संघर्ष की कहानी भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि कई सालों तक वो बेरोगारी की मार झेली है। उन्होंने बताया कि उनके घर की स्थिति इतनी बेकार थी कि उनके पापा रात को 12:30 बजे साइकिल से काम करके घर लौटते थे। इतना ही नहीं, कई वीडियो में वह लोगों की मदद करते हुए भी दिखता है। तभी उसने ठान लिया कि भीख मांगकर ही सही, लेकिन अपने घर की जिम्मेदारी उठाएगा। इस तरह, यह अनोखा भिखारी अपनी ऑनलाइन मौजूदगी से न सिर्फ लाखों फॉलोवर्स जोड़ चुका है, बल्कि हर महीने अच्छी-खासी कमाई भी कर रहा है।