किसान आंदोलन के समर्थन में INLD विधायक ने दिया इस्तीफा, बोले दिल्ली हिंसा केंद्र सरकार की साजिश
किसान आंदोलन के समर्थन में INLD विधायक ने दिया इस्तीफा, बोले दिल्ली हिंसा केंद्र सरकार की साजिश
चंडीगढ। किसान आंदोलन के समर्थन में आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है।
ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ प्राथमिकी
इस्तीफा देने के बाद अभय चौटाला ने कहा कि जो किसान नेता आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे उनके खिलाफ केंद्र सरकार ने मुकदमे दर्ज़ किए। कल दिल्ली में जो हुआ वह केंद्र सरकार की साजिश थी।
ये भी पढ़ेंः हिंदू कालेज के पूर्व छात्रों ने कोविड-19 महामारी के कारण दिक्कतों क…
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने भी कहा है कि दिल्ली में उपद्रव को रोकने में असफल रहे गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस उन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज़ करने की बजाय संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज़ कर भाजपा सरकार की साजिश को साबित करती है।

Facebook



