स्कूली छात्राओं को ये राज्य सरकार देगी स्कूटर और 100 रुपए प्रतिदिन, ग्रेजुएट होने पर खाते में जमा होगी इतनी रकम

स्कूली छात्राओं को ये राज्य सरकार देगी स्कूटर और 100 रुपए प्रतिदिन, ग्रेजुएट होने पर खाते में जमा होगी इतनी रकम

स्कूली छात्राओं को ये राज्य सरकार देगी स्कूटर और 100 रुपए प्रतिदिन, ग्रेजुएट होने पर खाते में जमा होगी इतनी रकम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: January 5, 2021 9:31 am IST

नई दिल्ली। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने आनोखी पहल की है। सरकार की योजना के अनुसार प्रत्येक छात्रा को रोजाना 100 रुपए वित्तीय भत्ता देगी। कोरोना के कारण इस योजना को टाल दिया था। वहीं अब नए साल में सरकार ने इस योजना को लागू करने का फैसला लिया है।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र के लोगों का नहीं होगा विस्थापन, आदिवासियों को 

शायद देश में पहली बार ऐसी पहल हुई है जहां राज्य सरकार बेटियों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने और उनकी वित्तीय मदद करने के लिए भत्ता देना का ऐलान किया है। असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि उनकी सरकार छात्राओं को नियमित रूप से स्कूली कक्षाओं में आना सुनिश्चित करने के लिए उन्हें स्कूटर और वित्तीय भत्ता देगी।

 ⁠

Read More News: सत्येंद्र यादव का गंभीर आरोप, कहा- मेरे निष्कासन के पीछे कांग्रेस से भाजपा में गए बड़े नेताओं का हाथ, लगा सवालिया निशान

मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में स्कूली लड़कियों के लिए असम सरकार का बड़ा एलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार अब स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को स्कूटर देगी। राज्य सरकार प्रज्ञान भारती योजना के तहत राज्य शिक्षा बोर्ड से प्रथम श्रेणी में 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 22 हजार स्कूटर भी बांटे जा रहे हैं। असम सरकार इस मद में 144.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके साथ ही सरकार अंडर ग्रेजुएट और प्रोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के बैंक खाते में क्रमशः 1500 से 2000 रुपए डालेगी। इन पैसे से छात्राएं किताबें खरीद सकेंगी।

Read More News: CG Ki Baat: 9 हजार करोड़ वाली सियासत! डी पुरंदेश्वरी ने मांगा 9 करोड़ का हिसाब, तो सत्ता पक्ष ने 


लेखक के बारे में