सरकार चलाने वाले लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज पर कर रहे हैं हमला : राहुल गांधी

सरकार चलाने वाले लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज पर कर रहे हैं हमला : राहुल गांधी

सरकार चलाने वाले लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज पर कर रहे हैं हमला : राहुल गांधी
Modified Date: January 13, 2026 / 05:27 pm IST
Published Date: January 13, 2026 5:27 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

उदगमंडलम, 13 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज पर केंद्र सरकार चलाने वालों द्वारा हमला किया जा रहा है।

गुडलूर में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे गांधी ने छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाएं हमलों की चपेट में हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘वे उन लोगों को धमका रहे हैं, जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे परिदृश्य में, हमें आपके जैसे आत्मविश्वासी और सवाल पूछने से न डरने वाले युवाओं की जरूरत है।’’

गांधी ने कहा, ‘‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला हो रहा है। लोकतंत्र का मतलब ही है कि सभी लोगों को अपनी बात कहने का अधिकार हो… मैं कहता आ रहा हूं कि हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है, और इसलिए सरकार चलाने वालों द्वारा हमारे लोगों की आवाज पर हमला किया जा रहा है।’’

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में