अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को जेल और निर्वासन का सामना करना पड़ेगा: दूतावास

अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को जेल और निर्वासन का सामना करना पड़ेगा: दूतावास

अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को जेल और निर्वासन का सामना करना पड़ेगा: दूतावास
Modified Date: June 25, 2025 / 01:00 am IST
Published Date: June 25, 2025 1:00 am IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) अमेरिका आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा है और उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा, निर्वासित किया जाएगा तथा भविष्य में वीजा पात्रता पर गंभीर असर पड़ेगा। अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी दूतावास ने एक संक्षिप्त बयान में यह भी चेतावनी दी कि जो लोग अवैध रूप से देश में प्रवेश करेंगे, उन्हें जेल की सजा और निर्वासन का सामना करना पड़ेगा।

यह बयान दूतावास के ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया गया। इसमें कहा गया, ‘‘अमेरिका आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा और अवैध विदेशियों को निकाल रहा है। अमेरिका में अवैध प्रवेश के परिणामस्वरूप हिरासत, निर्वासन का सामना करना पड़ेगा और भविष्य में वीजा पात्रता पर गंभीर असर पड़ेगा।’’

 ⁠

बयान में कहा गया, ‘‘जो लोग अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं, उन्हें जेल और निर्वासन का सामना करना पड़ेगा। खतरनाक यात्रा पर निकलने पर आपको जेल जाना पड़ेगा या आपके रिकॉर्ड पर एक स्थायी निशान के साथ आपको अपने देश वापस लौटना पड़ेगा।’’

भाषा आशीष खारी

खारी


लेखक के बारे में