अरुणाचल में मकर संक्रांति पर परशुराम कुंड और आकाशी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

अरुणाचल में मकर संक्रांति पर परशुराम कुंड और आकाशी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 09:37 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 09:37 PM IST

ईटानगर, 14 जनवरी (भाषा) मकर संक्रांति के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में परशुराम कुंड और लोअर सियांग जिले में आकाशी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वाक्रो के पास स्थित परशुराम कुंड में श्रद्धालु सुबह से ही जुटना शुरू हो गए और कड़ाके की ठंड के बावजूद कुंड में डुबकी लगाई।

वाक्रो के अतिरिक्त उपायुक्त अपोलो जेम्स लुंगफी ने बताया कि 12 से 14 जनवरी के बीच लगभग 90 हजार श्रद्धालुओं ने यहां स्नान किया।

उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने मंगलवार को लोहित नदी के तट पर स्थित परशुराम कुंड तीर्थस्थल पर मेले का उद्घाटन किया।

इस बीच, एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, लोअर सियांग जिले के लिकाबली के पास आकाशी गंगा में भी हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अरुणाचल प्रदेश, असम और पड़ोसी राज्यों से करीब 10 हजार श्रद्धालु यहां पहुंचे।

मालिनी विकास परिषद द्वारा लोअर सियांग जिला प्रशासन के सहयोग से यह वार्षिक धार्मिक आयोजन किया गया। आयोजकों के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

आकाशी गंगा को हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल माना जाता है, जहां मकर संक्रांति के दौरान स्नान को श्रद्धालु अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश