पुरी में दीवार पर जगन्नाथ मंदिर को ‘ध्वस्त’ करने की धमकियां लिखी मिलीं

पुरी में दीवार पर जगन्नाथ मंदिर को ‘ध्वस्त’ करने की धमकियां लिखी मिलीं

पुरी में दीवार पर जगन्नाथ मंदिर को ‘ध्वस्त’ करने की धमकियां लिखी मिलीं
Modified Date: August 13, 2025 / 12:35 pm IST
Published Date: August 13, 2025 12:35 pm IST

पुरी, 13 अगस्त (भाषा) ओडिशा के पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के समीप एक छोटे मंदिर की दीवार पर बुधवार को चेतावनियां लिखी मिली हैं, जिनमें धमकी दी गयी है कि ‘‘आतंकवादी जगन्नाथ मंदिर को ध्वस्त कर देंगे।’’ इस घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी फैल गयी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़िया भाषा में लिखी यह धमकी बाली साही स्थित मां बूढ़ी ठकुराणी मंदिर की दीवार पर लिखी मिली है।

दीवार पर लिखी एक चेतावनी में कहा गया है, ‘‘आतंकवादी श्रीमंदिर को ध्वस्त कर देंगे। मुझे फोन करो, नहीं तो विनाश होगा।’’

 ⁠

पुरी के एक निवासी के अनुसार, ‘‘मंदिर की दीवार पर कई फोन नंबर भी लिखे गए हैं। ‘पीएम मोदी’, ‘दिल्ली’ जैसे शब्द भी लिखे हुए हैं।’’

पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पिनाक मिश्रा ने मौके का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘हमने मामले पर संज्ञान लिया है और इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और इसके पीछे शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बनाई जा रही है।’’

एसपी ने बताया कि पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और शुरुआती जांच से लगता है कि धमकियां मंगलवार रात को लिखी गईं।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह की हरकत के पीछे का मकसद भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘कई जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं। जांच युद्ध स्तर पर जारी है।’’

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में