सीकर में थानाधिकारी के नाम पर रिश्वत लेते तीन व्यक्ति गिरफ्तार
सीकर में थानाधिकारी के नाम पर रिश्वत लेते तीन व्यक्ति गिरफ्तार
जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार देर रात एक थानाधिकारी के नाम रिश्वत लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी पेशे से वकील हैं।
ब्यूरो के मंगलवार को यहां जारी बयान के अनुसार तीन व्यक्तियों सागरमल, उज्जवल खोखर व बजरंगलाल को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार पाटन थाने में उसके खिलाफ दर्ज मामले में धाराएं हटाने व मामला रफा दफा करवाने के बदले सागरमल, उज्जवल खोखर व बजरंगलाल ने पाटन के थानाधिकारी व उनके रीडर के नाम पर एक लाख रूपये रिश्वत मांगी। बाद में 70 हजार रूपये में बात तय हुई।
टीम ने सोमवार देर रात तीनों आरोपी वकीलों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 20 हजार रूपये ले चुके थे।
भाषा पृथ्वी
प्रशांत जोहेब
जोहेब

Facebook



