बंगाल में तीन लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार
बंगाल में तीन लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार
मालदा (प बंगाल), 13 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पुलिस ने तीन लाख रुपये मूल्य के जाली भारतीय नोट बरामद किये और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जब्त किये गए नोट पांच सौ रुपये के हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कालियाचक पुलिस थानांतर्गत गोपालगंज पुलिस चौकी के कर्मियों ने गोपनीय जानकारी के आधार पर सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि सभी आरोपी चरिअनंतपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के सूबेदार टोला क्षेत्र के निवासी हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा यश दिलीप
दिलीप

Facebook



