केरल के कोझिकोड में एक व्यक्ति की मौत के मामले में तीन लोग हिरासत में

केरल के कोझिकोड में एक व्यक्ति की मौत के मामले में तीन लोग हिरासत में

केरल के कोझिकोड में एक व्यक्ति की मौत के मामले में तीन लोग हिरासत में
Modified Date: April 27, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: April 27, 2025 8:41 pm IST

कोझिकोड (केरल), 27 अप्रैल (भाषा) केरल के कोझिकोड में एक झड़प के दौरान कथित तौर पर पिटाई से 20 वर्षीय एक युवक की मौत के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान अजय मनोज (20), विजय मनोज (19) और उनके पिता मनोज कुमार (49) के रूप में हुई है।

 ⁠

इसके अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है और वह यहां के निकट मायानाड का निवासी था।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने शनिवार को उस पर कथित तौर पर हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसी रात यहां के सरकारी कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

सूत्रों ने बताया कि चेवयूर में एक मंदिर में उत्सव के दौरान युवकों के दो समूहों के बीच गरमागरम बहस होने के बाद यह कथित हमला हुआ था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस झड़प के अन्य कारण भी हो सकते हैं।

इस बीच, मृतक सूरज के दोस्त प्रत्यूष ने दावा किया कि स्थानीय कॉलेज में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच विवाद के कारण यह झगड़ा हुआ।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरोपी पहले सूरज के एक अन्य दोस्त अश्वनाथ से झगड़ा कर रहे थे। वे अश्वनाथ पर हमला करने के इरादे से आए थे और जब सूरज ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग करने की कोशिश की तो उन्होंने सूरज को पीटा।’’

अश्वंत और प्रत्यूष दोनों चथमंगलम के एसएनईएस कॉलेज में पढ़ते हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोज कुमार के बच्चों विजय और मनोज का पहले अश्वनाथ से झगड़ा हुआ था, हालांकि इसे खत्म करवा दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने अश्वनाथ को फिर से बुलाया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरन सूरज ने उन्हें रोकने की कोशिश, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला किया।

पुलिस के अनुसार, सूरज की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

सूरज के रिश्तेदारों ने भी आरोप लगाया कि हमला पूर्वनियोजित था तथा दावा किया कि स्थानीय मुद्दों को निपटाने की आड़ में पीड़ित को जानबूझकर मंदिर में आमंत्रित किया गया था।

उन्होंने मनोज कुमार और उनके दो बेटों पर अज्ञात कारणों से हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में