पंजाब के लुधियाना में कपड़ों की दुकान पर गोलीबारी को लेकर तीन लोग गिरफ्तार
पंजाब के लुधियाना में कपड़ों की दुकान पर गोलीबारी को लेकर तीन लोग गिरफ्तार
लुधियाना, 12 जनवरी (भाषा) पंजाब के लुधियाना में कपड़ों की एक दुकान पर हुई गोलीबारी की घटना में आरोपी तीन लोगों को सोमवार को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कुख्यात रोहित गोदारा गिरोह के दो सदस्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, पिछले सप्ताह सोमवार रात मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने यहां कपड़ों की एक दुकान पर अंधाधुंध गोलीबारी की, हालांकि उस वक्त दुकान बंद थी और घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि तीन नकाबपोश संदिग्धों की आवाजाही की सूचना मिलने पर उसने लादियन-जस्सियान क्षेत्र में नाकाबंदी की।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के. एस. चहल ने बताया कि जब संदिग्धों ने जस्सियां स्थित एक सरकारी स्कूल के पास नाके को तोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोलीबारी की, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
चहल ने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान, आरोपी सुमित कुमार और संजू को गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य आरोपी सुमित उर्फ अल्ट्रॉन उर्फ टुंडा को भी धर दबोचा गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो प्वाइंट 32 बोर की पिस्तौल, मैगज़ीन और चार कारतूस बरामद किए हैं।
अतिरिक्त डीसीपी ने बताया कि बिना पंजीकरण नंबर वाली एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जो स्पष्ट रूप से आपराधिक इरादे का संकेत देती है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
राजकुमार सुभाष
सुभाष

Facebook


