जयपुर में फर्जी कंपनियों के जरिए ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में फर्जी कंपनियों के जरिए ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार
जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने फर्जी कंपनियों के जरिए 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल नामक के जालसाज व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।
सैनी ने हाल में 250 लोगों को छह-छह लाख रुपये में स्कॉर्पियो कार देने का वादा करके ठगी की थी। एसओजी ने उसे अभिरक्षा के लिए अदालत में पेश करेगी।
जोधपुर जिले के धोरू गांव का निवासी सैनी 2017 में 12वीं कक्षा में फेल हो गया था। इसके बाद उसने ‘ट्रोनेक्स वर्ल्ड’ और एक ‘चेन-सिस्टम सॉफ्टवेयर’ फर्म सहित फर्जी कंपनियां बनाई और 54 लोगों से 6.48 लाख रुपये की ठगी की।
बाद में 2022 में उसने ‘ग्रो मोर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड’ की शुरुआत की और 2,200 छात्रों से 3,000 रुपये वार्षिक शुल्क वसूल कर 66 लाख रुपये कमाए।
एसओजी के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शरद कविराज ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी ने ‘ग्रुमर एजुकेशन’ और ‘हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर 96 से 120 फीसदी रिटर्न और एक स्कॉर्पियो कार देने का लालच देकर 250 लोगों से 15 करोड़ रुपये ठगे।
उन्होंने कहा कि जांच में सैनी के बैंक खातों में केवल 2.5 लाख रुपये ही मिले जिससे उसके भागने की योजना की पुष्टि होती है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपियों में ममता भाटी और दिनेश बागड़ी शामिल हैं।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



