नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में से एक लड़ चुका है लोकसभा चुनाव

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में से एक लड़ चुका है लोकसभा चुनाव

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में से एक लड़ चुका है लोकसभा चुनाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: December 20, 2020 10:02 am IST

नोएडा (उप्र), 20 दिसंबर (भाषा) सरकारी स्कूलों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पूर्वी उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) लव कुमार ने आज यहां बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मोरना बस स्टैंड के पास से डॉक्टर ब्रृजेश कुमार वर्मा, महेश पटेल तथा राजगीर उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से 41,500 रुपये नकद, जाली दस्तावेज, मोबाइल फोन, डेस्कटॉप कंप्यूटर आदि बरामद किया गया।

अपर आयुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चल कि वर्मा 2019 में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर मछली शहर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुका है। उन्होंने बताया कि ये लोग अब तक करीब 250 लोगों से ठगी कर लगभग 50 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में दो प्राधानाचार्यों समेत पांच अन्य लोगों को तलाश कर रही है जो फरार चल रहे हैं।

भाषा सं. प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में