असम की महिला से बलात्कार के आरोप मे तीन गिरफ्तार किेय गये, तीन की तलाश जारी

असम की महिला से बलात्कार के आरोप मे तीन गिरफ्तार किेय गये, तीन की तलाश जारी

असम की महिला से बलात्कार के आरोप मे तीन गिरफ्तार किेय गये, तीन की तलाश जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: October 1, 2020 11:56 am IST

कोयंबटूबर, एक अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के तिरूपुर जिले में एक बाहरी महिला मजदूर से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोपी छह व्यक्तियों में से तीन को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि अन्य की तलाशी जारी है।

असम की 22 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि पति द्वारा छोड़ दिये जाने के बाद वह सरसवनपट्टी में अकेले रह रही थी, ऐसे में उसने राजेश कुमार नामक एक व्यक्ति से नौकरी मांगी जिसे वह तिरूपुर में एक मिल में साथ काम करने की वजह से जानती थी।

पुलिस के अनुसार बुलाये जाने पर यह महिला 28 सितंबर को राजेश से मिलने गयी और राजेश ने अपने भाई राजीव को उसे बस स्टैंड पर पहुंचा देने को कहा, लेकिन इसी बीच राजीव महिला को यहां से 40 किलोमीटर दूर पल्लादाम के समीप उदयनुर में किसी सुनसान जगह ले गया और वहां उसने अपने पांच दोस्तों को बुलाया।

 ⁠

महिला का आरोप है कि इन सभी छह व्यक्तियों ने उस पर यौन हमला किया और फिर वे उसका पैसा एवं मोबाइल फोन लेकर चले गये।

पुलिस के अनुसार राजीव, अंबू और केविन को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी तीन को तलाशा जा रहा है।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा


लेखक के बारे में