दिल्ली में प्रतिबंधित चीनी मांझे के 68 रोल के साथ तीन लोग गिरफ्तार
दिल्ली में प्रतिबंधित चीनी मांझे के 68 रोल के साथ तीन लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित चीनी मांझे के 68 रोल बरामद करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि न्यू सीलमपुर इलाके में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान आशु (22) और उसके सहयोगी इमरान के रूप में हुई है, जबकि मोहम्मद साकिब (35) को संगम विहार इलाके में एक अन्य अभियान में पकड़ लिया गया।
दिल्ली सरकार द्वारा 2017 और 2020 में जारी अधिसूचनाओं के तहत चीनी मांझे को प्रतिबंधित किया गया है।
इसकी अवैध बिक्री के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 14 अगस्त को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में छापे मारे।
पुलिस टीम ने सबसे पहले अभियान में न्यू सीलमपुर क्षेत्र में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैट के बाहर आशु और इमरान को रोका, जिनके कब्जे से प्रतिबंधित मांझे के 18 रोल जब्त किए गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपराध शाखा के थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यहां एक अन्य छापेमारी के दौरान, पुलिस ने वजीराबाद के संगम विहार इलाके की गली नंबर 5 स्थित एक दुकान पर छापा मारा और साकिब से चीनी मांझे के 50 रोल ज़ब्त किए। ज़ब्ती के सिलसिले में एक अलग मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर संतोष
संतोष

Facebook



