झारखंड: हिरासत शिविर से भागे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार |

झारखंड: हिरासत शिविर से भागे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

झारखंड: हिरासत शिविर से भागे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 09:01 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 9:01 pm IST

हजारीबाग (झारखंड), 10 जून (भाषा) झारखंड के हजारीबाग में विदेशियों को रखने के लिये बनाए गए शिविर से भागे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हिरासत शिविर से भागे एक बांग्लादेशी नागरिक को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य को बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल सीमा के पास बोंगांव से गिरफ्तार किया गया।

बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रीना खान, निफा अख्तर उर्फ ​​खुशी और मोहम्मद नजमुल हलधर के रूप में हुई है। तीनों सोमवार सुबह शिविर से भाग गए थे।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संवाददाताओं को बताया, ‘घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया और उसने उन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। हमने पश्चिम बंगाल पुलिस की भी मदद ली और बोंगांव में दो महिला बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफल रहे।’

उन्होंने बताया कि एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक हलधर को धनबाद रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। वह ट्रेन से कोलकाता भागने की कोशिश कर रहा था।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)