गुरुग्राम में क्लब के ग्राहकों की पिटाई के आरोप में तीन बाउंसर गिरफ्तार

गुरुग्राम में क्लब के ग्राहकों की पिटाई के आरोप में तीन बाउंसर गिरफ्तार

गुरुग्राम में क्लब के ग्राहकों की पिटाई के आरोप में तीन बाउंसर गिरफ्तार
Modified Date: August 13, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: August 13, 2025 10:19 pm IST

गुरुग्राम, 13 अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्थानीय पब में तीन ग्राहकों की पिटाई करने के आरोप में तीन बाउंसरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इसी झगड़े के सिलसिले में पहले भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार 12 जून को उन्हें सूचना मिली थी कि तीन लोग घायल अवस्था में नारायणा अस्पताल में भर्ती हैं।

 ⁠

उसी समूह के एक चौथे सदस्य ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सेक्टर-29 स्थित मिराज क्लब के बाउंसरों ने उनकी पिटाई की।

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह और उसके दोस्त नंद किशोर, नितिन पांडे, सूर्य नारायण मंडल और रोहित लगभग 2.20 बजे क्लब से बाहर निकल रहे थे कि तभी अचानक उन पर बाउंसरों ने लाठियों, बोतलों और लात-घूंसों से हमला किया।

शिकायत के आधार पर पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को दमदमा गांव के मूल निवासी अनिल के अलावा गुरुग्राम के लालाखेड़ी गांव के अजय और रोहित को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि पीड़ितों ने शराब पीकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में