दिल्ली में पुलिस टीम के हत्थे नहीं चढ़े तीन अपराधी

दिल्ली में पुलिस टीम के हत्थे नहीं चढ़े तीन अपराधी

दिल्ली में पुलिस टीम के हत्थे नहीं चढ़े तीन अपराधी
Modified Date: December 11, 2023 / 10:44 pm IST
Published Date: December 11, 2023 10:44 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में अंधेरा और घने जंगल का फायदा उठाकर रविवार रात तीन अपराधी पुलिस की टीम से बचने में कामयाब रहे और फरार हो गए। तीनों पर हत्या में शामिल होने का आरोप है। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जंगल में पैदल उनका पीछा कर रही टीम को देखकर तीनों ने हवा में गोलीबारी भी की।

पुलिस ने कहा कि तिमारपुर पुलिस थाने के प्रभारी ने एक मुखबिर से सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि कई आपराधिक मामलों में शामिल तीन लोग धीरपुर के वन क्षेत्र में हैं।

 ⁠

इन तीनों लोगों पर एक निजी कंपनी के 24 वर्षीय कर्मचारी की हत्या में शामिल होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी की चार दिसंबर को बुराड़ी में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में