असम में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार: पुलिस
असम में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार: पुलिस
मोरीगांव (असम), चार जनवरी (भाषा) असम के मोरीगांव में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कर्ज के रूप में लाखों रुपये की रकम की हेराफेरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मोरीगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समीरन बैश्य ने बताया कि पुलिस पिछले साल से ही इन तीनों की तलाश कर रही थी, क्योंकि जिले के मोइराबारी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और शनिवार रात तीनों को उनके आवासों से गिरफ्तार किया गया।’’
बैश्य ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लाखों रुपये के ऋण प्राप्त किए।
एएसपी ने कहा, ‘‘इसी तरह के साइबर अपराधों में शामिल अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान इन तीनों आरोपियों की गतिविधियों का खुलासा हुआ।’’
भाषा संतोष नरेश
नरेश

Facebook


