राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक बृहस्पतिवार से झुंझुनूं में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक बृहस्पतिवार से झुंझुनूं में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक बृहस्पतिवार से झुंझुनूं में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: July 6, 2022 6:04 pm IST

जयपुर, छह जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक बृहस्पतिवार से झुंझुनूं में शुरू होगी।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली यह बैठक इस वर्ष झुंझुनूं के खेमी शक्ति मंदिर परिसर में नौ जुलाई तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि यह बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केन्द्रित होने के कारण इसमें प्रांत प्रचारक अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारियां एवं अनुभव साझा करते हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बैठक में देशभर के सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक शामिल होंगे। संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित पांचों सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार व रामदत्त बैठक में मौजूद रहेंगे।

भाषा कुंज पृथ्वी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में