पुडुचेरी में रेलवे पटरी के निकट देसी बम विस्फोट करने के आरोप में तीन हिरासत में

पुडुचेरी में रेलवे पटरी के निकट देसी बम विस्फोट करने के आरोप में तीन हिरासत में

पुडुचेरी में रेलवे पटरी के निकट देसी बम विस्फोट करने के आरोप में तीन हिरासत में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: July 5, 2021 12:40 pm IST

पुडुचेरी, पांच जुलाई (भाषा) पुडुचेरी के निकट कालीयम्मन थोप्पु में रेलवे पटरी के निकट देसी बम धमाका करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को हिरासत में ले लिया । पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि ये लोग बम की जांच कर रहे थे उसी समय इसमें धमाका हुआ। आस पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । उन्होंने बताया कि इस धमाके से रेलवे पटरी को नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, जांच के लिये छर्रे एकत्र किये और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया ।

उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 ⁠

भाषा रंजन उमा

उमा


लेखक के बारे में