चंपावत में नेपाल सीमा से 799 ग्राम स्मैक के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
चंपावत में नेपाल सीमा से 799 ग्राम स्मैक के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
चंपावत, 15 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में नेपाली सीमा पर 799 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए पुलिस एवं विशेष अभियान दल (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय नशा गिरोह के तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय गणपति ने सोमवार को यहां बताया कि बरामद मादक पदार्थ दो करोड़ रुपये से अधिक का है और स्मैक की इस साल पकड़ी गयी यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है।
उन्होंने बताया कि रविवार रात नेपाल सीमा पर ‘स्टांग फार्म’ के पास पुलिस और एसओजी की टीम ने बिना नंबर की पल्सर बाइक से आ रहे तीन लोगों की तलाशी ली ।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध तस्करों के कब्जे से 799 ग्राम स्मैक बरामद हुई जो उसे नेपाल ले जाने की फिराक में थे ।
गणपति के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर बनबसा थाना लाया गया जहां उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध नशा तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले सूरज सिंह (19), करनैल सिंह (32) और गुरुमीत सिंह (42) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनके गिरोह का सरगना सतनाम सिंह है जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है । सतनाम सिंह मुंबई और गोवा में भी सक्रिय है जहां उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। सतनाम सिंह ने आरोपी सूरज सिंह के खाते के जरिए लाखों रुपये का लेनदेन किया है।
पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को यहां एक अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार चंपावत जिले में इस साल नशा तस्करी के 87 मामले पकड़े गए जिनमें 17 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद करते हुए 140 आरोपियों को विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेजा गया ।
भाषा सं दीप्ति राजकुमार
राजकुमार

Facebook



