गंगटोक, 11 मई (भाषा) जर्मनी के तीन पर्वतारोहियों ने पश्चिमी सिक्किम के कंचनजंगा पर्वतमाला में 6010 मीटर ऊंची चोटी माउंट तेनचेनखांग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है।
यह जर्मन नागरिकों – आंद्रे हैंड्रैक (61), पेट्रा हैंड्रैक (51) और रेने स्पेच (58) द्वारा पर्वत पर पहली सफल चढ़ाई है।
टीम ने 28 अप्रैल को पश्चिमी सिक्किम के युक्सम से अपना 13 दिवसीय अभियान शुरू किया और आठ मई को सुबह 10 बजे माउंट तेनचेनखांग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर ली। अभियान 10 मई को टीम के युक्सम लौटने के साथ समाप्त हुआ।
पर्वतारोहियों को छह अनुभवी स्थानीय कर्मचारियों की एक टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें अभियान के नेता बादल राय, पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग से संपर्क अधिकारी रोशन छेत्री, पर्वतारोहण गाइड पासंग डी शेरपा और सहायक कर्मचारी शिवम राय, नबीन गुरुंग, रानू पेघा और नीमा भूटिया शामिल थे।
मीडिया से बात करते हुए आंद्रे हैंड्रैक ने सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक संभावनाओं की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘यहां का मौसम और परिदृश्य पर्वतारोहण व साहसिक खेलों के लिए आदर्श है। सिक्किम की शानदार चोटियों ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)