जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर तीन 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार
Modified Date: January 25, 2024 / 09:23 pm IST
Published Date: January 25, 2024 9:23 pm IST

श्रीनगर, 25 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हथियारों की खेप का आदान-प्रदान करते समय तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वे होते हैं जो हमले करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया समूहों पर निगरानी और सटीक नजर रखने से उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के बोनियार इलाके से आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई जिससे गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ी घटना टल गई।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के समर्पण को दर्शाती है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।

भाषा अभिषेक माधव

माधव


लेखक के बारे में