सिक्किम में सड़क हादसे में दो भाइयों समेत तीन की मौत

सिक्किम में सड़क हादसे में दो भाइयों समेत तीन की मौत

सिक्किम में सड़क हादसे में दो भाइयों समेत तीन की मौत
Modified Date: June 27, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: June 27, 2025 10:43 pm IST

गंगटोक, 27 जून (भाषा) सिक्किम के नामची जिले में एक वाहन के 200 फुट गहरी खाई में गिर जाने से दो भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार को दलेप में जीरो फाटक के पास इजामखोलसा पायरो में हुई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दलेप गांव के रहने वाले अभिषेक (27) और बिष्णु छेत्री (22) तथा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मुंशीगांव के रहने वाले सरुख गुरुंग (20) के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला कि वाहन अभिषेक चला रहा था। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।’’

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में