दिल्ली के कनॉट प्लेस में बस और कार की टक्कर में तीन लोग घायल

दिल्ली के कनॉट प्लेस में बस और कार की टक्कर में तीन लोग घायल

दिल्ली के कनॉट प्लेस में बस और कार की टक्कर में तीन लोग घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 31, 2022 6:21 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में सोमवार तड़के एक कार और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब चार बजकर 48 मिनट पर बाराखंभा रेडियल रोड के पास आउटर सर्कल में हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस हादसे में कार में सवार स्वदेश (30) और अंजनी चौधरी (38) के अलावा बस में सवार वीरेंद्र नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। स्वदेश और अंजनी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं जबकि वीरेंद्र उत्तराखंड का रहने वाला है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस थाने को सुबह पांच बजकर 32 मिनटपर दुर्घटना की सूचना मिली।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए कार की विंडस्क्रीन तोड़ दी।

घायलों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना के संबंध में आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में