सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बडगाम जिले के जोल्वा गांव में बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी।

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: January 7, 2022 10:24 am IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बडगाम जिले के जोल्वा गांव में बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

Read  more : इस खूबसूरत महिला को देखते ही इश्क में पड़ जाते हैं मर्द.. ‘राज़’ खुलते ही हो जाते हैं रफूचक्कर !

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, ‘‘ मारे गए सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे। तीन एके56 राइफल और अन्य सामान मुठभेड़ स्थल से बरामद हुए हैं।’’ उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान वसीम के तौर पर हुई है, जो श्रीनगर का निवासी था,वहीं अन्य दो के बारे में पता लगाया जा रहा है।

 ⁠

Read more :  शराब कारोबारी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी IT की कार्रवाई जारी, 200 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद 

सुरक्षा बलों ने इस साल के पहले सप्ताह में ही 16 आतंकवादियों को मार गिराया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।