बिहार के वैशाली में बस-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत; सात अन्य घायल

बिहार के वैशाली में बस-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत; सात अन्य घायल

बिहार के वैशाली में बस-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत; सात अन्य घायल
Modified Date: December 9, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: December 9, 2025 12:28 pm IST

हाजीपुर, नौ दिसंबर (भाषा) बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार तड़के एक ऑटो-रिक्शा और बस की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक हादसा लालगंज–हाजीपुर रोड स्थित धनुषी गांव के पास हुआ जब यात्रियों को लेकर जा रहा ऑटो-रिक्शा विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया।

उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

 ⁠

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा कैलाश खारी

खारी


लेखक के बारे में