एटा में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर, तीन लोगों की मौत

एटा में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर, तीन लोगों की मौत

एटा में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर, तीन लोगों की मौत
Modified Date: January 11, 2026 / 10:26 am IST
Published Date: January 11, 2026 10:26 am IST

एटा (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) एटा जिले के अवागढ़ क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई भीषण भिड़त में तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात अवागढ़ थाना क्षेत्र में बरई कल्याणपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार में आ रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उनके मुताबिक, घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ज्ञान सिंह (45), प्रदीप (30) और गौरव (28) के रूप में हुई है। वहीं, घायल छोटू (35) का इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें तेज गति से आ रही थीं और कोहरे के चलते मोड़ के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

पुलिस ने बताया कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

भाषा सं. सलीम सुरभि नोमान

नोमान


लेखक के बारे में