Road Accident News: तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल

Road Accident News: तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 09:18 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 09:22 PM IST

UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File

जयपुर: Road Accident News राजस्थान के दौसा जिले में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया। इस हादसे में एक दंपति और उनकी चार साल की भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में दौसा-लालसर रोड पर हुआ और इसमें दंपति का तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Road Accident News सदर के थानाधिकारी हनुमान सहाय के मुताबिक, मृतकों की पहचान महेंद्र योगी (35), नारंगी देवी (33) और वर्षा (चार) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक गोठड़ा गांव के रहने वाले थे। सहाय के अनुसार, हादसे में दंपति का बेटा यश घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दौसा-लालसर रोड को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया और इस मार्ग पर चलने वाले तेज रफ्तार भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि बाद में अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।