कर्नाटक के बीदर में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
कर्नाटक के बीदर में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
बीदर, 11 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के बीदर जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में जनवाड़ा के पास रविवार को एक ऑटोरिक्शा और बस के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, हादसे में अनीता बाई (45) और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान बीदर के होनाकेरी टांडा के निवासियों के रूप में हुई है।
जनवाड़ा थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



