ऑटोरिक्शा-जीप की टक्कर में तीन की मौत, छः अन्य घायल

ऑटोरिक्शा-जीप की टक्कर में तीन की मौत, छः अन्य घायल

ऑटोरिक्शा-जीप की टक्कर में तीन की मौत, छः अन्य घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: December 7, 2021 9:42 pm IST

आरा (बिहार), सात दिसंबर (भाषा) भोजपुर ज़िला में जगदीशपुर थाना अंतर्गत कितापुर गांव के समीप मंगलवार को एक ऑटोरिक्शा और जीप में टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत छः अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया की उक्त ऑटोरिक्शा में एक ही परिवार के लोग सवार थे, जो कि बभनीयावां गांव से भोजपुर जिला मुख्यालय आरा आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हीरा लाल भगत, उनके दामाद ललन भगत एवम् पांच वर्षीय नाती पुरुषोत्तम के तौर पर की गई है।

 ⁠

तिवारी ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम किए रखा और प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।

भाषा सं. अनवर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में