पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 29, 2021 7:04 pm IST

प्रयागराज, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह थाना पूरामुफ्ती अंतर्गत मातपुर गांव में सोहन लाल पाल नाम के व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल कई लोग सड़क पर खड़े थे और तेज गति से आ रहे पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों में नंद किशोर पाल (65 ), प्रदीप कुमार कोरी (55) और भगवानदीन कुशवाहा (50) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और मृतकों के परिजन शव लेकर फतेहपुर घाट पहुंच गए हैं।

 ⁠

सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

उन्होंने बताया कि पिकअप वैन के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि झपकी लग जाने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया था जिससे यह घटना घटी।

भाषा राजेंद्र राजेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में