जींद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल

जींद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल

जींद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
Modified Date: December 26, 2024 / 08:52 pm IST
Published Date: December 26, 2024 8:52 pm IST

जींद, 26 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के न्यू जींद-सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भम्भेवा गांव के निकट अज्ञात वाहन ने एक अन्य गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे इसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक बच्चा समेत दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भम्भेवा गांव के निकट बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार वाहन ने इनोवा को टक्कर मार दी, जिसमें राजकुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार दंपती समेत चार लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की भी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इसके बाद तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई भेज दिया गया जहां उपचार के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि एक बच्चा समेत दो घायल उपचाराधीन हैं ।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में