टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 11, 2022 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 11 नवंबर (भाषा) जिले के जाजमऊ इलाके में एक टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान बृहस्पतिवार रात जहरीली गैस के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) रवींद्र कुमार ने बताया कि सुखबीर सिंह (35), सोनू बाल्मीकि (28) और सत्यम यादव (26) टेनरी (चमड़ा शोधन कारखाना) के ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई कर रहे थे, उसी दौरान वे जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद, टेनरी के कर्मचारियों ने किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकाल कर लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

कुमार ने कहा कि अगर मृतक के परिवार वाले लिखित शिकायत देते हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा