अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: March 19, 2021 12:53 pm IST

नोएडा (उप्र),19 मार्च (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों कमल, अशोक तथा गीता को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 18 फर्जी आधार कार्ड ,18 पैन कार्ड, 21 विभिन्न बैंकों की चेक बुक , भारत के तीन तथा नेपाल के चार पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, लैपटॉप, नेपाली मुद्रा, कंबोडिया की मुद्रा तथा मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग नेपाल से सीधे- साधे लोगों को भारत में लेकर आते हैं, यहां पर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि बनवाते हैं तथा उसके आधार पर उनके नाम से यहां के विभिन्न बैंकों में खाता खोलते हैं और उन्हें 25 हजार रुपये देकर वापस नेपाल भेज देते हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उसके बाद ये लोग इंटरनेट बैंकिंग करने वाले लोगों के खातों में सेंध लगाकर उनके खाते को हैक कर लेते हैं और फर्जी दस्तावेज के आधार पर खोले गए खाते में, ये अपराधी हैकिंग के जरिए रकम ट्रांसफर करते हैं ।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने कुछ समय पूर्व राजस्थान के भीलवाड़ा में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के खाते को हैक कर उससे 82 लाख रुपये निकाले थे। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस भी नोएडा पहुंच गई है। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इनके कुछ अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी हासिल हुई है।

भाषा सं शोभना पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में