गोवा में आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

गोवा में आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

गोवा में आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: April 5, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: April 5, 2025 3:45 pm IST

पणजी, पांच अप्रैल (भाषा) गोवा में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह को संचालित करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा ने शुक्रवार देर रात पणजी के पोरवोरिम इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान तिगुल्ला श्रीनिवास (39), गदाला किरण कुमार (37) और अनंतपुरम श्रवण कुमार के रूप में हुई है। ये सभी तेलंगाना के रहने वाले हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.80 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य सामान जब्त किया है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में