कलबुर्गी शहर के बाहरी इलाके में तीनों लोगों की हत्या

कलबुर्गी शहर के बाहरी इलाके में तीनों लोगों की हत्या

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 01:32 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 01:32 PM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक), 25 जून (भाषा) कर्नाटक के कलबुर्गी शहर के बाहरी इलाके पट्टन गांव के पास एक ढाबे पर बदमाशों ने मंगलवार देर रात कथित तौर पर तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात डेढ़ बजे की है।

मृतकों की पहचान सिद्दरूधा (32), जगदीश (25) और रामचंद्र (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में रिश्तेदार थे और ढाबे पर काम करते थे।

पुलिस को संदेह है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए घातक हथियारों का इस्तेमाल किया और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।

कलबुर्गी उपनगरीय पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश