दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में तीन लोगों ने बंदूक दिखा कर एसयूवी लूटी

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में तीन लोगों ने बंदूक दिखा कर एसयूवी लूटी

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में तीन लोगों ने बंदूक दिखा कर एसयूवी लूटी
Modified Date: June 17, 2025 / 11:43 am IST
Published Date: June 17, 2025 11:43 am IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुतुब इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र के पास तीन बदमाशों ने कथित तौर पर वाहन चालक को बंदूक दिखा कर धमकाया और एसयूवी कार लूट ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रविवार को सुबह करीब पांच बजे शहीद जीत सिंह मार्ग पर कार लूटने के दौरान बदमाशों ने कथित तौर पर वाहन चालक को पीछे की सीट पर बैठा दिया और एक घंटे बाद कार से बाहर निकाल दिया।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित चालक सागर अपने मालिक की टाटा हैरियर एसयूवी में एक रेस्तरां के बाहर खड़ा था। उसका मालिक और उनकी पत्नी पार्टी के लिए अंदर गए थे।

 ⁠

चालक ने पुलिस को बताया कि जब कार लूटी गई, तब कार खड़ी थी। आरोपियों में से एक के पास पिस्तौल थी। वह कार लूटकर ले गया।

अधिकारी ने बताया कि चालक के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उसे करीब एक घंटे तक चलती कार में रखा गया। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और नकदी भी लूट ली।

अधिकारी ने बताया, ‘बाद में पीड़ित को असोला रोड पर उतार दिया गया और आरोपी वाहन लेकर फरार हो गए। सागर ने पुलिस को घटना की सूचना दी और किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया।’

फिलहाल मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में