दिल्ली मेट्रो के तीन नए गलियारों से राष्ट्रीय राजधानी के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी : मोदी

दिल्ली मेट्रो के तीन नए गलियारों से राष्ट्रीय राजधानी के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी : मोदी

दिल्ली मेट्रो के तीन नए गलियारों से राष्ट्रीय राजधानी के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी : मोदी
Modified Date: December 24, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: December 24, 2025 7:59 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के लिए तीन नए कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की सराहना की और कहा कि इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी के बुनियादी ढांचे को काफी मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के तीन नए कॉरिडोर के 5ए चरण को मंजूरी दी गई, जिसकी लागत 12,015 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित विस्तार से मेट्रो लाइन में 16 किलोमीटर की वृद्धि होगी और इसमें 13 स्टेशन शामिल होंगे – जिनमें 10 भूमिगत और तीन एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली के बुनियादी ढांचे को अहम मजबूती मिलेगी! दिल्ली मेट्रो के चरण पांच (ए) परियोजना के तहत तीन नए कॉरिडोर के लिए कैबिनेट की मंजूरी से हमारी राजधानी के मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होगा, जिससे ‘जीवन की सुगमता’ बढ़ेगी और भीड़भाड़ कम होगी।’’

 ⁠

भाषा

नोमान धीरज

धीरज


लेखक के बारे में