नीरज बवाना गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया
नीरज बवाना गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के कराला इलाके में मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह के तीन कथित गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मनीष डबास और दीपक उर्फ कातिया को गोली लगी। प्रिंस नामक एक व्यक्ति को भी दबोचा गया है।’
अधिकारी ने बताया कि ये सभी शहर के मॉडल टाउन इलाके में एक व्यापारी के घर पर जबरन वसूली करने और गोलीबारी करने के एक मामले में शामिल थे।
आगे का विवरण अभी आना बाकी है।
भाषा कृष्ण शाहिद
शाहिद

Facebook



