गुरुग्राम में क्रिप्टोकरेंसी निवेश घोटाले को लेकर राजस्थान से तीन लोग गिरफ्तार किये गये: पुलिस
गुरुग्राम में क्रिप्टोकरेंसी निवेश घोटाले को लेकर राजस्थान से तीन लोग गिरफ्तार किये गये: पुलिस
गुरुग्राम (हरियाणा), 25 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने राजस्थान के तीन लोगों को सोशल मीडिया मंच के माध्यम से लोगों को फर्जी क्रिप्टोकरेंसी निवेश योजनाओं में फंसाकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने निवेश पर उच्च लाभ का वादा करने वाले इश्तहारों का इस्तेमाल किया और लोगों को घर से काम करने की नौकरियों का वादा करके भी उन्हें निशाना बनाया।
पुलिस के अनुसार, तीन मार्च को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उससे ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में ठगी की गयी है। उसके बाद साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
जांच के दौरान, पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान के दौसा जिले में आरोपियों के एक ठिकाने पर छापा मारा और साइबर धोखाधड़ी में लिप्त तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के दौसा जिले के कांकरिया गांव विजेंद्र (23) तथा बागड़ी गांव के दिलखुश (21) और विवेक कुमार (18) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया, “पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि धोखाधड़ी की गई राशि में से 73,556 रुपये विजेंद्र के बैंक खाते में भेजे गए थे। विजेंद्र ने यह बैंक खाता दिलखुश को 10,000 रुपये में बेच दिया।”
दिलखुश ने आगे यह खाता विवेक को 20,000 रुपये में बेच दिया।
पुलिस के अनुसार लोगों को धोखा देने के लिए, आरोपियों ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर घर से काम करने के अवसरों और क्रिप्टोकरेंसी निवेश योजनाओं के विज्ञापन दिए तथा व्हाट्सएप और टेलीग्राम समूहों पर लिंक भेजे।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि विज्ञापनों पर क्लिक करने पर उनसे 499 रुपये फीस के तौर पर मांगे जाते थे और आरोपी निवेश के नाम पर उनसे बड़ी रकम ठग लेते थे।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
राजकुमार रंजन
रंजन

Facebook



