नांदेड़ में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत, बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क टूटा

नांदेड़ में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत, बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क टूटा

नांदेड़ में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत, बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क टूटा
Modified Date: August 16, 2025 / 08:38 pm IST
Published Date: August 16, 2025 8:38 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 16 अगस्त (भाषा) मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पिछले दो दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई इलाकों में नदियां और नाले उफान पर हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार को नौ तहसीलों – कंधार, मुखेड़, लोहा, हदगांव, भोकर, देग्लूर, मुदखेड़, उमरी और नयागांव में अत्याधिक बारिश दर्ज की गई तथा शनिवार को भी भारी बारिश जारी रही।

कंधार तहसील के कोट बाजार गांव में शनिवार तड़के लगभग चार बजे एक घर की दीवार गिरने से शेख नासिर (72) और शेख हसीना (68) की मौत हो गई।

 ⁠

सिंदगी (चिखली) से बोधाडी बुद्रुक मार्ग पर एक पुल पार करते समय एक वैन के बह जाने से उसमें सवार प्रेमसिंह पवार (42) डूब गए। बाद में उनका शव बरामद किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ के पानी में चार मवेशी भी डूब गए।

हिमायतनगर तहसील के सिरंजनी और सिलोदा गांव का नदियों में बाढ़ के कारण संपर्क टूट गया है। इसके अलावा अन्य तहसीलों के भी कुछ गांवों का बाढ़ के कारण संपर्क टूट गया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में