अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, बीच सड़क पर ही थम गई तीन लोगों की सांसे, एक दर्जन से ज्यादा घायल
अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, बीच सड़क पर ही थम गई तीन लोगों की सांसे, एक दर्जन से ज्यादा घायल! Road Accident in UP
Road Accident in Andhra Pradesh
कानपुर: Road Accident in UP कानपुर जिले के चकेरी क्षेत्र में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरे एक टेंपो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर जिले के रहने वाले कुछ लोग रामनवमी के अवसर पर कानपुर के किदवई नगर स्थित बारादेवी मंदिर जा रहे थे। रास्ते में चकेरी इलाके में उनका टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।
Road Accident in UP उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भोला प्रसाद (60), कमलेश उर्फ गंगा देवी (45) और 50 वर्षीय एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि इस घटना में 17 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से छह को नाजुक हालत के चलते लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More: दुकान पर सामान लेने आई चार नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दुकानदार पर मामला दर्ज…
उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में से 16 महिलाएं और लड़कियां हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार टेंपो चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया, जिससे वह पलट गया। सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

Facebook



