अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, बीच सड़क पर ही थम गई तीन लोगों की सांसे, एक दर्जन से ज्यादा घायल

अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, बीच सड़क पर ही थम गई तीन लोगों की सांसे, एक दर्जन से ज्यादा घायल! Road Accident in UP

अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, बीच सड़क पर ही थम गई तीन लोगों की सांसे, एक दर्जन से ज्यादा घायल

Road Accident in Andhra Pradesh

Modified Date: April 17, 2024 / 09:58 pm IST
Published Date: April 17, 2024 9:52 pm IST

कानपुर: Road Accident in UP कानपुर जिले के चकेरी क्षेत्र में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरे एक टेंपो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर जिले के रहने वाले कुछ लोग रामनवमी के अवसर पर कानपुर के किदवई नगर स्थित बारादेवी मंदिर जा रहे थे। रास्ते में चकेरी इलाके में उनका टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।

Read More: बुआ ने 16 साल के भतीजे से बनाए यौन संबंध, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा 

Road Accident in UP उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भोला प्रसाद (60), कमलेश उर्फ ​​गंगा देवी (45) और 50 वर्षीय एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि इस घटना में 17 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से छह को नाजुक हालत के चलते लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

Read More: दुकान पर सामान लेने आई चार नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दुकानदार पर मामला दर्ज… 

उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में से 16 महिलाएं और लड़कियां हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार टेंपो चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया, जिससे वह पलट गया। सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।