पहलगाम आतंकवादी हमले में बंगाल के तीन लोगों की मौत, राज्य के लिए दुख की घड़ी: ममता बनर्जी
पहलगाम आतंकवादी हमले में बंगाल के तीन लोगों की मौत, राज्य के लिए दुख की घड़ी: ममता बनर्जी
कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पुष्टि की कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में राज्य के तीन लोगों की मौत हो गई है।
इस आतंकवादी हमले में कुल 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।
ममता बनर्जी ने इस घटना को ‘राज्य के लिए दुख की घड़ी’ बताते हुए कहा कि उनकी सरकार पीड़ित परिवारों को दिल्ली से कोलकाता वापस लाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर रही है और वह स्वयं इस प्रक्रिया की निगरानी कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “हमें जो ताज़ा जानकारी मिली है, उसके अनुसार हमारे राज्य के तीन नागरिकों की कश्मीर में हुई हिंसा में मौत हुई है।”
मारे गए तीनों लोगों की पहचान कोलकाता के वैष्णवघाटा निवासी बितान अधिकारी, शेखर बाजार के समीर गुहा और पुरुलिया जिले के झलदा निवासी मनीष रंजन के रूप में हुई है।
ममता ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार का प्रशासनिक अमला मौजूद है और उन्हें कोलकाता लाने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा, “विमान के शाम साढ़े आठ बजे कोलकाता पहुंचने की संभावना है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त का कार्यालय पीड़ित परिवारों के संपर्क में है।
उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा, “हम सभी के लिए बेहद दुखद समय है।”
मंगलवार की दोपहर आतंकवादियों ने बैसरन की पहाड़ियों से निकलकर पहलगाम के निकट पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी।
भाषा राखी राखी अनुराग
अनुराग

Facebook



